पटना. बिहार में एक बार फिर से विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. राज्य की दो खाली पड़ी सीटों पर 30 अक्टूबर में चुनाव का ऐलान कर दिया गया है. वहीं, इस उपचुनाव को लेकर आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन पहले ही टूट चुका है. दोनों दलों के बीच में तनातनी की स्थिति देखने को मिल रही है. जिसके बाद अब खबर ये आ रही है कि आरजेडी नेता Tej Pratap Yadav कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस उम्मीदवार अतिरेक कुमार के समर्थन में प्रचार कर सकते हैं.

बता दें कि कांग्रेस के कुशेश्वरस्थान से प्रत्याशी अतिरेक कुमार के पिता और बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने गुरुवार को तेज प्रताप से मुलाकात किया है. इस महत्वपूर्ण मुलाकात के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि Tej Pratap अतिरेक कुमार के पक्ष में प्रचार कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 16 अक्टूबर तक रात 12 बजे तक बजा सकेंगे लाउडस्पीकर

पिछले दिनों कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर आरजेडी ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी, जिसके जवाब में कांग्रेस ने भी दोनों सीटों से आरजेडी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा कर दिया है.

शिवानंद तिवारी ने कहा था – RJD का हिस्सा नहीं हैं तेज प्रताप

सभी का मानना ये है कि अगर Tej Pratap Yadav कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार के पक्ष में प्रचार किया, तो आने वाले दिनों में आरजेडी और कांग्रेस के बीच का रिश्ते और ज्यादा बिगड़ सकता हैं. अतिरेक कुमार के पिता डॉ. अशोक राम की तेज प्रताप से मुलाकात गुरुवार को तब हुई थी. इसके ठीक है एक दिन पहले आरजेडी के वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने यह दावा किया कि तेज प्रताप आरजेडी का हिस्सा नहीं है और उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें – SUPER EXCLUSIVE-2: लल्लूराम डॉट कॉम को मिला मुंबई रेव पार्टी के पहले का वीडियो, क्रूज में फाइव स्टार होटल जैसी दिखी चकाचौंध, देखें VIDEO

मौजूदा समय में Tej Pratap Yadav और तेजस्वी के बीच में सत्ता संघर्ष की स्थिति बनी हुई है. तेज प्रताप ने इशारों ही इशारों में तेजस्वी पर निशाना साधा था और कहा था कि कुछ लोगों ने लालू प्रसाद को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा हुआ है ताकि वह आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकें.

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है. कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर पर होने वाले मतदान का नतीजा 2 नवंबर को जारी किया जाएगा.