कुमार उत्तम / मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित मुजफ्फरपुर क्लब में जागृत मंच द्वारा आयोजित जातीय जनगणना और आरक्षण विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार में तेजस्वी यादव और राज्यसभा सदस्य संजय यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया।
हम इसे लागू करवा कर रहेंगे
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर में आज जागृत- बौद्धिक वैचारिक हस्तक्षेप का स्वतंत्र मंच द्वारा मुजफ्फरपुर क्लब में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार बिहार में जातीय गणना और आरक्षण की सीमा समाज एवं सरकार की भूमिका में वक्तव्य दिया। इस संवाद में अनेक जिलों से पधारे हजारों प्रबुद्ध चिकित्सक, अभियंता, प्रोफेसर, व्याख्याता, शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी, सामाजिक न्यायप्रिय विचारशील नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र और बुद्धिजीवी में सम्मिलित रहे। पारदर्शी व परिशुद्ध जातीय जनगणना, जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण में वृद्धि, निजी क्षेत्र एवं न्यायपालिका में आरक्षण देश-प्रदेश में सामाजिक-राजनीतिक-आर्थिक संपन्नता, एकरूपता और प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है और हम इसे लागू करवा कर रहेंगे।
बुद्धिजीवियों ने भाग लिया
कार्यक्रम में अति पिछड़ा और बहुजन समाज वर्ग के प्रोफेसरों, डॉक्टरों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया, जिन्होंने जातीय जनगणना और आरक्षण को लेकर अपनी राय दी। तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन नीतियों के कारण समाज के पिछड़े वर्ग के हितों की अनदेखी हो रही है। तेजस्वी यादव और संजय यादव ने जातीय जनगणना के महत्व पर जोर दिया और सरकार से इस मुद्दे पर गंभीरता से कदम उठाने की मांग की।
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें