Bihar News: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासत तेज हो चुकी है. राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी पहले से भी तेज हो गई है. वहीं, चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में पोस्टर वार भी तेज हो गया है. इसी क्रम में आज शनिवार (19 अप्रैल) को भी राजद की ओर से अपने कार्यालय और शहर में विभिन्न जगहों पर पोस्टर लगाया गया है.
तेजस्वी को बताया गया सीएम उम्मीदवार
पोस्टर के जरिए राजद की ओर सीधे-सीधे कांग्रेस को यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे. साथ ही सरकार बनने पर तेजस्वी ही मुख्यमंत्री होंगे. बता दें कि यह पोस्टर राजद नेत्री संजू कोहली की ओर से लगवाया गया है.
पोस्टर में तेजस्वी की तस्वीर लगाई गई है. साथ ही उसमें लिखा गया है कि, उम्मीद की किरण है तेजस्वी, भरोसे का नाम है तेजस्वी, बिहार को खुशहाली की राह पर तेजस्वी ही लाएंगे. साथ ही लिखा गया है कि, जैसे सूरज का पूरब से निकलना सत्य है, वैसे ही 2025 में तेजस्वी का CM बनना तय है. ऐसा लग रहा है कि इस तरह का पोस्टर लगाकर राजद कांग्रेस पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है.
तेजस्वी को सीएम फेस मानने के लिए कांग्रेस तैयार नहीं
गौरतलब है कि हालही में तेजस्वी ने दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से मुलाकात की थी. वहीं, 17 अप्रैल को राजद कार्यालय में महागठबंधन की एक बड़ी बैठक हुई थी. बैठक में तेजस्वी को महागठबंधन घटक दल के कोऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था. हालांकि इस दौरान सीएम फेस को लेकर कोई बात नहीं हुई.
सुत्रों की माने तो कांग्रेस चुनाव से पहले तेजस्वी को सीएम फेस मानने के लिए तैयार नहीं है. वहीं, राजद नेताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन में सीएम फेस होंगे. इसे लेकर किसी को कोई शंका नहीं है. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज से दो दिनों के लिए बिहार दौरे पर हैं. ऐसे में राजद द्वारा इस तरह का पोस्टर लगाना और तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट बनाना सीधे-सीधे कांग्रेस पर दबाव बनाने जैसा प्रतित हो रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘हर साल 25 हजार करोड़ सूद चुका रही है सरकार’, तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर बड़ा हमला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें