कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने लगातार दूसरे दिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक की। इससे पहले उन्होंने सांसदों के साथ बैठक की थी, जबकि आज आयोजित बैठक में वरिष्ठ नेता, विधायक, सांसद, हारे हुए विधायक प्रत्याशी, विधान परिषद सदस्य और संगठन से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए।
सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा
बैठक के दौरान यह तय किया गया कि किस तरह सड़क से लेकर सदन तक मौजूदा सरकार को घेरा जाए। नेताओं ने एकजुट होकर जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने और सरकार की नीतियों को बेनकाब करने की रणनीति बनाई।
संगठन मजबूत करने पर कार्रवाई के संकेत
बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर भी विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे नेताओं पर कार्रवाई को लेकर भी गंभीर मंथन किया गया।
बजट सत्र के बाद यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बजट सत्र के बाद तेजस्वी यादव राज्यव्यापी यात्रा पर निकलेंगे और जनता से सीधे संवाद करेंगे।
चंद्रशेखर का आरोप
पार्टी विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि धनबल, छल और प्रपंच के जरिए सरकार बनाई गई है, लेकिन जनता राजद के साथ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में रहकर भीतरघात करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


