Tejashwi Yadav News: विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदिक आ रहै हैं। वैसे-वैसे बिहार की सियासत में उथल-पुथल देखने को मिल रही है। विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान अब खुलकर सामने आने लगी है। दरअसल मुजफ्फरपुर के कांटी में आयोजित जनसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, तेजस्वी अब हर सीट पर लड़ेगा, संघर्ष करेगा और बिहार को नई राह देगा।
तेजस्वी के इस बयान ने महागठबंधन के घटक दलों के बीच हलचल बढ़ा दी है। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि आने वाले दिनों में सीटों को लेकर खींचतान और तेज हो सकती है।
अब यह नहीं चलेगा- तेजस्वी
रैली में तेजस्वी यादव ने राज्य की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, आज बिहार में सिर्फ़ जुमलों की बारिश हो रही है। वोट तो बिहार से लिए जाते हैं, लेकिन फैक्ट्रियां गुजरात में खुलती हैं। अब यह नहीं चलेगा।
इस मौके पर उन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर स्मारक पार्क और प्रतिमा का अनावरण किया, रघुवंश प्रसाद सिंह की याद में बने द्वार का उद्घाटन किया और जनता से वादा किया कि उनकी सरकार बनी तो रोजगार, बिजली और सामाजिक न्याय पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।
‘हमारा नकल कर रही सरकार’
नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर से यह दावा किया कि, नीतीश सरकार उनकी नीतियों की नकल कर रही है। उन्होंने कहा कि, हमने पेंशन, डोमिसाइल और मुफ्त बिजली की बात की, तो सरकार दबाव में आकर घोषणाएं करने लगी। तेजस्वी ने कहा, हमारी ‘माई-बहिन मान योजना’ से प्रभावित होकर सरकार महिलाओं को 10 हजार देने की बात कर रही है, जबकि हमारी सरकार बनेगी तो हर महिला को पांच साल में डेढ़ लाख रुपये मिलेगा।
चूहों को संरक्षण दे रही सरकार- तेजस्वी
तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि, यह सरकार चूहों को संरक्षण देती है। चूहा पुल काट देता है, तो पुल गिर जाता है। अस्पताल में मरीज की आंख तक चूहा निकाल लेता है। चूहा मज़े ले रहा है और जनता परेशान है।
महागठबंधन में बढ़ेगी खींचतान!
तेजस्वी के इस बयान के बाद महागठबंधन के भीतर सीटों को लेकर टकराव बढ़ने की आशंका है। 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा और 75 सीटें जीती थीं। कांग्रेस को 70 सीटें मिलीं, लेकिन जीत सिर्फ़ 19 पर हासिल हुई थी।
उधर कांग्रेस का दावा है कि उसकी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ और राहुल गांधी का संदेश जनता के बीच नया भरोसा जगा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस इस बार ज्यादा सीटों की मांग कर रही है। वहीं, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू पहले ही कह चुके हैं कि अगर नई पार्टियां गठबंधन में शामिल होती हैं, तो पुराने दलों को अपनी सीटें छोड़नी पड़ेंगी। यही वजह है कि खींचतान और बढ़ती दिख रही है।
ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी हमारे छोटे भाई’, तेज प्रताप का छोटे भाई के प्रति छलका प्रेम, कहा- हमें मुख्यमंत्री पद का लालच नहीं
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें