कुंदन कुमार, पटना। Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले आज प्रचार का आखिरी दिन है। शाम 5 बजे के बाद पूरे राज्य में चुनाव प्रचार पूरी तरह थम जाएगा। इसी बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से कई बड़े वादे किए हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है, तो 14 जनवरी को हर महिला के खाते में 30 हजार रुपये भेजे जाएंगे। यह राशि ‘माई बहिन योजना’ के तहत दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपये दिए जाएंगे, लेकिन शुरुआत में एक साल का पैसा यानी 30 हजार रुपये एक साथ दिया जाएगा ताकि उन्हें तुरंत राहत मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि जीविका दीदी और कम्युनिटी मोबिलाइजर को स्थायी किया जाएगा और उन्हें हर महीने 2 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार आने पर पुरानी पेंशन योजना (OPS) दोबारा लागू की जाएगी और सरकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग उनके गृह जिले से 70 किलोमीटर के अंदर की जाएगी।
किसानों के लिए तेजस्वी यादव ने मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अभी किसानों से सिंचाई के लिए 55 पैसे प्रति यूनिट वसूले जाते हैं, लेकिन उनकी सरकार बनने के बाद यह पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने वादा किया कि धान पर MSP से 300 रुपये और गेहूं पर 400 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा 8463 पैक्स प्रतिनिधियों को मानदेय देने और पैक्स को जनप्रतिनिधि का दर्जा देने की घोषणा भी की गई।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है और 20 साल से सत्ता में बैठे लोगों को हटाने का समय आ गया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार बनने पर राज्य में रोज़गार और विकास के नए अवसर पैदा होंगे। बता दें कि पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा। इससे पहले महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र ‘तेजस्वी प्रण’ जारी किया था, जिसमें हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
 - खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 - मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
 

