कुंदन कुमार, पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि, देश के गृह मंत्री अमित शाह जब बिहार आते हैं, तो लगातार हमारे परिवार पर आरोप लगाते हैं. लेकिन उनके पास आंकड़े गलत होते हैं. उन्होंने कहा कि, आप सबको पता है कि बिहार में चुनाव होने जा रहा है. कब होगा ये तो बीजेपी के हाथों में है.
बीजेपी के सिग्नल देने पर होगा चुनाव
तेजस्वी यादव ने कहा कि, जब चुनाव आयोग को वो (बीजेपी) सिग्नल देंगे तब चुनाव होगा, लेकिन बिहार की जनता तैयार है. बीजेपी अपने पूरे ताकत से चुनाव लड़ेगी. बीजेपी नेताओं का दौरा जारी है, जिस राज्य का चुनाव होता हैं, वहीं बीजेपी के नेता जाते हैं. अमित शाह भी बिहार दौरे पर आए. दुख होता है कि उनके पास बोलने के लिए आंकड़े नहीं होते हैं. वो झूठ और सिर्फ जुमलाबाजी करते हैं.
परिवारवाद के आरोप पर कही ये बात
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि, वो सिर्फ लालू जी के बारे में बोलते हैं. देश के गृह मंत्री के पास आंकड़े नहीं है. बताते हैं कि बिहार में बीस साल के कितनी हत्या हुई ये भी बताते 65 हजार हत्या हुई है, 35 हजार बलात्कार हुआ है, 3 लाख से ज्यादा चोरी हुई इसके बारे के क्यों नहीं बोले अमित शाह जी? कहते हैं कि जानकी मंदिर बनवाएंगे. वो क्या देंगे पहले से सीतामढ़ी में जानकी मंदिर है. हम सरकार में आए तो उसके सौंदर्यीकरण करने के लिए पैसा दिया था. ये क्या करेंगे. सिर्फ झूठ बोलते हैं.
तेजस्वी ने कहा कि, अमित शाह गजब बोलते हैं लालू जी के भाई तक मंत्री बन गए. क्या आंकड़ा उनके पास हैं? उनके गठबंधन के चिराग जी के परिवार के क्या हैं? मांझी जी के परिवार के क्या हुआ? परिवार बाद उनके गठबंधन में हैं, उसपर क्यों नहीं बोलें?
ये भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक: किसके खाते में गए 1000 करोड़? छात्र नेता दिलीप कुमार ने खान सर पर लगाया गंभीर आरोप
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें