कुंदन कुमार, पटना. पीएम मोदी ने आज सोमवार (24 फरवरी) को भागलपुर में देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के रूप में कुल 22 हजार करोड़ हस्तांतरित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जहां हमला बोला. वहीं, सीएम नीतीश की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी के भाषण पर राजद की प्रतिक्रिया सामने आई है.

PM के भाषण को बताया झूठ का पुलिंदा

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को झूठ का पुलिंदा बताया है. शक्ति यादव ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को लेकर जो बात कर रहे थे, पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है. जिन योजनाओं का वह नाम ले रहे हैं यूपीए सरकार के समय से ही वह योजना बिहार में चल रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री बिहार में एक भी फैक्ट्री लगाने का काम नहीं किया, जबकि लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे. यहां पर रेल पहिया कारखाना लगाया गया तो लालू प्रसाद यादव का काम दिख रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी करने के लिए बिहार आते हैं.

गलबहियां और हवा बाजी कर रहे मोदी और नीतीश

राजद प्रवक्ता ने कहा कि, पीएम मोदी ने सिर्फ और सिर्फ झूठ तंत्र का सहारा लेकर जुमलेबाजी की है. बिहार की जनता देख रही है कि सिर्फ और सिर्फ झूठ का पुलिंदा ही उनके भाषण में दिखा है. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी जिस तरह गलबहियां करके अपने काम को गिना रहे थे. वह सिर्फ और सिर्फ हवा बाजी कर रहे हैं. बिहार की जनता यह जानती है जमीन पर उतरकर कोई भी काम यह लोग नहीं करते हैं. बिहार की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी.

‘गोलियों की तड़तड़ाहट से हुआ पीएम का स्वागत’

पीएम मोदी के दौरे पर तेजस्वी यादव ने भी तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, प्रधानमंत्री मोदी के भागलपुर भ्रमण पर इस शहर में उनका स्वागत गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच एक व्यक्ति की हत्या और अनेक लोगों की जेब कटने, पर्स और मोबाइल चोरी के साथ हुई है.

तेजस्वी ने लिखा कि, बिहार में आतंकराज की इससे बड़ी मिसाल और क्या चाहिए? हत्या, बलात्कार, डकैती, लूट और भ्रष्टाचार को NDA सरकार ने बिहार की पहचान बना दी है. हत्यारे चौक-चौराहों और घर में घुस कर गोली मारते हैं तथा PM का स्वागत हत्यारे की गोलियों की तड़तड़ाहट से होता है. लेकिन मजाल है जो CM इस पर मुंह भी खोलें.

बता दें कि रविवार की बिती रात अपराधियों ने भागलपुर में टीएनबी कॉलेज के पास हेड क्लर्क प्रभु नारायण मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक सद्भावना कप में महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेल चुका था. इस हत्याकांड को लेकर तेजस्वी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- बिहार की धरती से PM मोदी ने 9.80 करोड़ किसानों को दिया बड़ा तोहफा, नीतीश को बताया लाडला मुख्यमंत्री, लालू के लिए कहा- जो पशुओं का चारा…