Tejashwi Yadav on BPSC Lathicharge: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी में मीडिया कर्मियो से बात करते हुए कहा कि, हम लोग गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटते थे. लोगों के चेहरों पर खुशी होती थी. परिवार के लोगों में खुशी होती थी. आज लोगों की आंखों में आंसू हैं, सिर फटा है, अस्पताल में भर्ती हैं मुकदमा झेल रहे हैं.
बिना नाम लिए पीके पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने इसे बड़ी साजिश बताते हुए बिना नाम लिए प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, अभ्यर्थियों का आंदोलन गर्दनीबाग में चल रहा था. लेकिन कुछ लोग राजनीतिक दुकानदारी करने आ गए. गांधी मैदान ले जाया गया. फायदा किसको हुआ? लोग बोलते थे कि हम लाठी खाएंगे और सबसे पहले वही निकल के फरार हो गए. छात्रों का लाठी भी खिलवाया.
‘छात्रों को गुमराह किया गया’
छात्रों पर मुकदमे हो रहे हैं. अब छात्र लाठी भी खाएगा, संघर्ष भी करेगा, टाका भी खाएगा, FIR भी होगा, जेल भी होगा, पढाई भी करेगा और नौकरी भी नहीं मिलेगा. इसका दोषी कौन है. जो आंदोलन गर्दनीबाग में पहले से चल रहा था. उसकी ताकत कुछ और थी. लेकिन गुमराह किया गया लोगो.
तेजस्वी ने कहा कि, मैं मीडिया के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों से कहना चाहता हूं कि ये आप लोगों का आंदोलन है, ये आपकी ताकत है. सरकार झुक रही थी, बीपीएससी दबाव में था. आप लोग किसी के भी कहने पर चाहे मैं हूं या कोई और किसी के झांसे में नहीं आए. मजबूती के साथ आप लोग शांती के साथ रखे. इसमें तेजस्वी यादव का आप लोगों को नैतिक समर्थन रहेगा.
जदयू ने भी प्रशांत किशोर को बताया गुनहगार
वहीं, अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि, BPSC अभ्यर्थियों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का कोई राजनीतिक गुनहगार है, तो वह प्रशांत किशोर हैं. वह राजनीति में अभी किशोर हैं. अभ्यर्थियों की भावनाओं से खिलवाड़ करके वह न सिर्फ राजनीति बल्कि शारीरिक रूप से फरार हो गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें