Tejashwi Yadav News: लोकसभा में कल बुधवार (2 अप्रैल) को 12 बजे वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा. सरकार ने इस बिल के लिए 8 घंटे तक चर्चा का समय तय किया है, जिससे नाराज विपक्षी दलों ने वॉकआउट किया और कल अहम बैठक बुलाई है. विपक्ष बिल पर चर्चा के लिए 12 घंटे की मांग कर रहा था. वक्फ संशोधन विधेयक के पेश होने से पहले बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा दिया है.

‘आने वाले समय में भी करेंगे विरोध’

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, यह असंवैधानिक बिल है. हम लोग संविधान को मानने वाले लोग हैं. बीजेपी के लोग नागपुर के कानून को थोपना चाहते हैं. वह हरगिज हम लोगों को बर्दाश्त नहीं होगा. हम लोग गंगा-जमुनी तहजीब को मानने वाले लोग हैं. शुरू से ही हम लोगों ने सदन (दोनों सदनों में) में विरोध किया था. बिहार में विधानसभा हो या विधान परिषद हो, इस बिल का विरोध किया था. आने वाले समय में भी हम लोग विरोध करेंगे.

आज मुसलमानों पर हमला है कल…- तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, इस तरह का बिल हम लोगों को कभी मंजूर नहीं होगा. खराब स्वास्थ्य में भी लालू यादव ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया था, तो हम लोग इस बिल को लेकर एकदम क्लियर हैं. किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि, आज मुसलमानों पर हमला है, कल ईसाइयों पर होगा, परसों सिखों पर होगा. लगातार इस तरीके का हमला बीजेपी करने का काम कर रही है.

‘भाई से भाई को लड़ाने का काम’

तेजस्वी यादव ने कहा कि, बीजेपी के लोग नौकरी-रोजगार के बारे में, महंगाई के बारे में, देश की अर्थव्यवस्था के बारे में बात नहीं करते हैं. शिक्षा-चिकित्सा की बात नहीं करते हैं. किसानों की बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि, बीजेपी लगातार देश को तोड़ने का काम और भाई को भाई से लड़ाने के काम में लगी हुई है. बीजेपी तो बड़का झूठा पार्टी है. झूठ बोलने में ये लोग माहिर हैं.

ये भी पढ़ें- वक्फ संसोधन बिल को लेकर अमीर-ए-शरीयत का बड़ा बयान, NDA के इन 3 नेताओं से जताई उम्मीद, कल 12 बजे संसद में पेश होना है बिल