कुंदन कुमार, पटना. Tejashwi Yadav: लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार को ऑफर देने के बाद बिहार की सियासत एक बार और गर्म हो गई है. वहीं, जब आज गुरुवार (2 जनवरी) मीडिया कर्मियों ने तेजस्वी यादव से पूछा की क्या नीतीश कुमार दोबारा आएंगे तो आप उन्हें अपने साथ रखेंगे. लालू यादव ने उन्हें साथ रखने की बात कही है. इसपर तेजस्वी ने कहा कि, आप लोग पूछते रहते हैं तो क्या बोलेंगे? आप लोगों को ठंडा करने के लिए बोल दिए हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे तेजस्वी

दरअसल, तेजस्वी यादव बिहार के नव नियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. यहां से जब वे निकले तो पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही है. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह के बाद तेजस्वी ने कहा कि, राज्यपाल से हम लोगों को पूरी उम्मीद है कि वो सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे और संविधान की रक्षा करेंगे.

लालू यादव ने कही थी ये बात

बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर की क्या नीतीश कुमार आएंगे दोबारा आपके साथ तो आप रखेंगे? इस पर लालू यादव ने कहा था कि, नीतीश भाई है उसके लिए दरवाजा खुला रहता है कोई दिक्कत नहीं आ जाएगा तो ले लेंगे उसको माफ करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर बोला हमला, तो तेजस्वी यादव ने कह दी ये बड़ी बात