नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर करारा हमला बोला है. तेजस्वी ने गिरिराज सिंह को एक नाकाम केंद्रीय कपड़ा मंत्री बताते हुए उनके 10 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं, जिसका वीडियो आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी शेयर किया है.

तेजस्वी का गिरिराज पर बड़ा हमला

तेजस्वी ने गिरिराज सिंह के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए पूछा कि, ‘एक दशक केंद्रीय मंत्री रहते हुए बिहार को आज तक कितना टेक्सटाइल पार्क दिया? इंसान को इंसान से लड़ाने के सिवाय आज तक बिहार के लिए उन्होंने क्या किया?’

तेजस्वी ने कहा कि, ‘महागठबंधन सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार से मांग की थी कि बिहार को टेक्सटाइल पार्क दिया जाए, लेकिन भाजपा सरकार ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए अन्य राज्यों को टेक्सटाइल पार्क दिया. इस पर बिहार के कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कुछ कहा? नहीं कहा क्योंकि ये इनका काम ही नहीं है.’

ये भी पढ़ें- दिल्ली से भागकर कटिहार पहुंची मानव तस्करी की शिकार हुईं 3 बच्चियां, जानें पूरा मामला?

‘दंगाई गोदामों पर लगेगा लगाम’

तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, ‘ये सवाल इनसे (गिरिराज सिंह) कोई ना करे इसीलिए ये भाजपाई नफरती एजेंट हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद पाकिस्तान कश्मीर के नाम पर ज़हर उगलते हैं. इन्हें बिहार की गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी और पिछड़ेपन से कुछ नहीं लेना देना. राष्ट्रीय जनता दल बिहार में इन नफरती एजेंटों को मुंहतोड़ जवाब देकर उनके दंगाई गोदामों को बंद करेगा.’

ये भी पढ़ें- ईशान किशन के पिता की राजनीतिक एंट्री पर संजय झा का बड़ा बयान, RJD पर जमकर साधा निशाना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H