Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सोमवार (14 अप्रैल) को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर (वैशाली) पहुंचे, जहां उन्होंने एक साथ अंबेडकर जयंती और सतुआनी पर्व मनाया. तेजस्वी यादव रामपुर पंचायत के महादलित टोले में एक दलित परिवार के घर जाकर सतुआनी पर्व मनाया और सत्तू खाया. इस दौरान उन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

अचरवा कहां है जी?

तेजस्वी यादव महादलित टोले में एक दलित कार्यकर्ता के घर पहुंचे. वहां उन्होंने परिवार के साथ बैठकर सत्तू खाया. उनकी थाली में सत्तू के साथ कच्चा प्याज, हरी मिर्च, कच्चा आम और अचार परोसा गया.

सत्तू तैयार करते समय तेजस्वी का देसी अंदाज देखने को मिला. उन्होंने मेजबान से मजाक में पूछा कि, अचरवा कहां है जी? (अचार कहां है?). इसके बाद उन्होंने सत्तू को पानी में मिलाकर गुठली बनाई और बड़े चाव से खाया. इस दौरान तेजस्वी रिलैक्स और सहज नजर आए. उनका यह अंदाज उनके पिता लालू यादव की सादगी और जनता से जुड़ाव की याद दिलाता है.

बाबा साहेब को किया नमन

सतुआनी के साथ-साथ तेजस्वी ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती भी मनाई. उन्होंने महादलित टोले में स्थानीय लोगों के साथ आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. बाद में RJD के प्रदेश कार्यालय में भी उन्होंने बाबा साहेब को नमन किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. तेजस्वी ने कहा कि, आंबेडकर ने दलितों और वंचितों को अधिकार दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया, और उनकी पार्टी उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

एक्स पर पोस्ट किया सत्तू खाने का वीडियो

तेजस्वी यादव ने सत्तू खाने का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि, आज सतुआन ह. सभका के सतुआन के बधाई. आज के दिन लोग गंगा नदी में स्नान, पूजा आदि के बाद जौ के सत्तू, गुर, कच्चा आम के टिकोरा आदि गरीब असहाय के दान करेला आ ईस्ट देवता, ब्रह्मबाबा आदि के चढ़ा के प्रसाद के रूप में ग्रहण करेला.

तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, घर में एह दिन के बहुत खुशी से मनावल जात रहै. पूजा होत रहे. नया घईला आवत रहे. सतुआन के दिन लोग खाली सतुआ के पानी से सानी के, ओकरा प भुनल आ पीसल जीरा छिरिक के, पियाज आ टिकोरा के कूचा आ फुदेना डालल मीठका चटनी हरिहर मरिचा आ आचारो के साथे खाईं जा.

ये भी पढ़ें- ‘NDA से हमारी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं’, अंबेडकर जयंती पर पशुपति पारस का बड़ा ऐलान, भाई रामविलास पासवान के लिए कर दी ये बड़ी मांग