Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कल सोमवार को तेजस्वी ने सदन में बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि, अगर हिम्मत है तो अकेले चुनाव लड़कर देख लें, किसका कितना आधार है, सब पता चल जाएगा. जब आप लोग विपक्ष में थे, तब काम हुआ था या नहीं, जरा बताइए. मांझी जी को मुख्यमंत्री बनाकर उनका हाथ बांध दिए थे. जब हमसे अलगाव करना था, तब मुख्यमंत्री ने गवर्नेंस ठप कर दी थी.

‘गायब काल के नाम से जाना जाएगा ये 20 साल’

तेजस्वी ने कहा कि, जब BJP से भी अलग कर दिया, तब भी मुख्यमंत्री ने गवर्नेंस ठप कर दी थी. गजब की केंद्र सरकार है, बेगूसराय की मक्का फैक्ट्री को उठाकर ले जा रहे थे. जब हमने सवाल उठाए, तो उनके मंत्री बोले कि कहीं नहीं जाएगा. PM मोदी जी आएंगे, तब लिट्टी खाएंगे. हम तो कहेंगे कि लालू जी के पास आइए, सत्तू खाएंगे. चुनाव के बाद सबको ज्ञान आ जाएगा और सबसे हिसाब लगाकर विदा कर दिया जाएगा. राज्य की सरकारी नौकरियों में एक प्रतिशत भी पिछड़ा जाति से आरक्षण के जरिए नौकरी में नहीं हैं. ये बीस साल आपका गायब काल के नाम से ही जाना जाएगा.

मैं सरकार नहीं, नया बिहार बनाऊंगा- तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था, बिहार समुंदर के किनारे नहीं है, इसलिए उद्योग नहीं आता. हम पूछना चाहते हैं कि पंजाब में उद्योग कैसे हैं. बार-बार मुख्यमंत्री कहते हैं कि, इसको हम बनाएंगे. हम विजय सिन्हा से पूछते हैं, आपकी पार्टी बड़ी है या नहीं? आपको डिप्टी सीएम नीतीश कुमार ने बनाया या मोदी जी ने? हम किसी को कुछ नहीं बनाते, जनता बनाती है. 2025 के बाद हम बिहार को युवा प्रदेश बनाएंगे, बिहार को बरबाद नहीं होने देंगे, बिहार को उद्योग बनाएंगे. मैं सरकार नहीं, नया बिहार बनाऊंगा. तेजस्वी ने कहा कि, ये बार-बार कहते हैं कि तेजस्वी बच्चा है, तो एक बात नोट कर लीजिए, तेजस्वी सच्चा है.

ये भी पढ़ें- तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके…सीएम नीतीश के खिलाफ राजद ने फिर से जारी किया पोस्टर, जदयू ने भी किया पलटवार