Nitish Kumar Swearing in Ceremony: नीतीश कुमार ने आज गुरुवार (20 नवंबर) को 10वीं बार बिहार में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पटना के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य कई नेता मौजूद थे। वहीं, डिप्टी सीएम के रूप में बीजेपी से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शपथ लिया। नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
तेजस्वी ने दी नीतीश कुमार को बधाई
राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट लिख नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की बधाई दी है। तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में लिखा- “आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी।”
मनोज तिवारी का बयान
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, “मैं समझता हूं कि बिहार अगले 5 वर्ष में अपने उस स्वरूप को पाएगा जिसकी कल्पना बिहार के लोग कर रहे हैं। अगर विपक्ष लोकतंत्र पर विश्वास रखता तो वे यहां (शपथ ग्रहण समारोह) जरूर आते… आज के शपथ समारोह में विपक्ष का न आना बिहार की जनता का अपमान है।”
अब बंगाल की बारी- गिरिराज सिंह
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा किया है। हमें जितने वोट मिले हैं, उतनी जिम्मेदारी भी बढ़ी है। बिहार की जीत हमारी है और अब बंगाल की बारी है।”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

