Tejashwi Yadav on Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा बिहारियों को फर्जी वोटर बताने पर सियासी माहौल गर्म हो गया है. एनडीए दल के सभी नेता केजरीवाल पर लगातार हमलावर है. इस बीच इंडिया गठबंधन के साथी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी केजरीवाल के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा विपक्ष

पटना में आज शुक्रवार की शाम मीडिया कर्मियों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, यह चुनाव के दौरान मतदाता सूची में नाम हटाने या जोड़ने का मामला है. महाराष्ट्र में भी, लाखों वोट बाद में एकत्र किए गए थे. यह जोड़ने या घटाने का मामला है. वे (विपक्ष) इसे एक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

इस दौरान तेजस्वी ने अपने बयान को लेकर कहा, हमसे दिल्ली के संदर्भ में सवाल पूछा गया था. हमने लोकसभा चुनाव INDIA गठबंधन में लड़ा, पंजाब में AAP अलग से लड़ी, केरल में वाम दल अलग लड़ी, राष्ट्रीय स्तर पर हमारा INDIA गठबंधन है और जहां तक ​​बिहार का सवाल है, यहां हमारा INDIA गठबंधन है, शुरू से ही महागठबंधन है.

गिरिराज सिंह ने केजरीवाल को बताया धोखेबाज

केजरीवाल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि, अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी व धोखेबाज हैं. वे जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. अन्ना हजारे और दिल्ली को धोखा दिया है, अब जिन लोगों ने इन्हें मुख्यमंत्री बनाया, उन्हें ही फर्जी कह रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, जिन पूर्वांचलियों और बिहारी के लोगों को फर्जी वोटर कहा जा रहा है, उन्हीं लोगों ने केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया था. बिहार और यूपी के लोगों को गाली ही नहीं दिया गया, बल्कि उनके स्वाभिमान पर चोट पहुंचा है, जिस पूर्वांचल और बिहार के लोगों ने दिल्ली को दिल्ली बनाया, दिल्ली के विकास में योगदान दिया, केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने में योगदान दिया, उसको क्यों गाली दे रहे हैं?

ये भी पढ़ें- ‘बोझ नहीं…टैलेंटेड होते हैं बिहार और यूपी के लोग’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला, कहा- ये वही केजरीवाल हैं, जो लालू को…