Bihar News: बजट सत्र के दौरान आज सोमवार (24 मार्च) को तेजस्वी यादव ने सदन में बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी अपने भाषण के दौरान सीएम नीतीश और बीजेपी के नेताओं पर बराबर हमला करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने राज्य की अर्थव्यवस्था को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है, जिसके बाद अब बिहार में राजनीतिक बवाल मचना तय माना जा रहा है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि, आज बिहार देश के उन राज्यों में शामिल है, जो सबसे ज्यादा कर्ज लेता है. उन्होंने यह दावा किया कि बिहार के ऊपर फिलहाल 3 लाख 19 हजार 618 करोड़ रुपये का कर्ज है. सरकार की गलत नीतियों की वजह से बिहार के हर व्यक्ति पर 25 हजार का कर्जा है.

हर दिन 56 करोड़ सूद चुकाती है सरकार- तेजस्वी

तेजस्वी ने आरबीआई, एजी और राज्य सरकार के स्रोतों का हवाला देते हुए कहा कि, बिहार पर हर साल कर्ज बढ़ रहा है. आज कर्ज के मामले में बिहार सबसे आगे है. हर साल कर्ज में 10 परसेंट की वृद्धि हो रही है. जबकि बिहार के राजस्व में 5 परसेंट मुनाफा हो रहा है. राज्य के जीडीपी का कुल कर्ज 38.6 परसेंट पहुंच गया है. बढ़ते कर्ज के रुप में बिहार को हर साल सूद को चुकाने में जा रहा है. आज कुल बजट का साढ़े सात फीसदी सिर्फ कर्ज चुकाने में जा रहा है, जो लगभग 20 हजार 526 करोड़ सलाना होता है. यानि कि हर दिन 56 करोड़ रुपए सरकार सूद के रूप में चुका रही है.

PM मोदी को घोल के पिलाएंगे सत्तू- तेजस्वी

इस दौरान तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, अब तो चुनाव आने वाला है. प्रधानमंत्री जी बिहार आएंगे और लिट्टी चोखा खाएंगे. प्रधानमंत्री जी बिहार आये हम उनका स्वागत करेंगे. लालू जी प्रधानमंत्री जी को सत्तू सान करके देंगे खाने के लिए. इस दौरान तेजस्वी ने ये भी दावा किया कि साल के आखिरी में होने वाले चुनाव के बाद सबको ज्ञान आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘मुरेठा निकलवा दिया, फिर भी बत्ती नहीं जली’, सदन में तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी को जमकर घेरा, कहा- जो उपमुख्यमंत्री बाप-बेटी के रिश्ते के बारे में…