Tejashwi attack CM Nitish: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की सरकार को लेकर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने आज मंगलवार (24 दिसंबर) को पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, बिहार में नीतीश सरकार को दिल्ली से कंट्रोल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार कोई भी फैसला खुद नहीं ले पा रहे हैं. वह पूरी तरह से भाजपा के कंट्रोल में आ गए हैं और अमित शाह उसे नियंत्रित कर रहे हैं.
नीतीश कुमार के चार नेता- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, नीतीश कुमारा के चार नेता हैं, जिनमें दो दिल्ली चले गए हैं, दो पटना में हैं यह पूरी तरह से बीजेपी के संपर्क में है और पूरी तरीके से अमित शाह कंट्रोल कर रहे हैं.
गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार फिलहाल प्रगति यात्रा पर है, जहां आज वह पश्चिमी चंपारण में थे. सीएम ने यहां उन्होंने सैकड़ों करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषण भी की है.
ये भी पढ़ें- ‘अपने बाबूजी के घर से पैसा लाकर देंगे’, दिलीप जायसवाल का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, कहा- कोई फायदा नहीं होगा…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें