कुंदन कुमार, पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज शनिवार (19 अप्रैल) को प्रेस वार्ता करते हुए बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार में वित्तीय अराजकता एवं लूट का काम हो रहा है.

मंत्रियों को जाता है 30 परसेंट- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि, 7 कैबिनेट की बैठक में 76,622 करोड़ रु की स्वीकृत प्रदान की गई है, जिसमें अनेक विभाग का टेंडर शामिल है. बिहार के बारे में यह अवधारणा है कि 30% मंत्रियों को जाता है. सरकारी पैसे की लूट में सभी लगे हुए हैं. आनन-फानन में बिहार सरकार ग्लोबल टेंडर के माध्यम से बाहर के ठेकेदारों को यहां टेंडर दिया जा रहा है, जिसमें 30 पर्सेंट कमीशन फिक्स कर दिया गया है.

‘हर साल 25 हजार करोड़ सूद चुका रही है सरकार’

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, 2025 -26 का बजट 3 लाख 17000 करोड़ बना है. योजना मध्य में से 116000 करोड़ की स्वीकृति राशि में 76,000 करोड़ 3 महीने में खत्म कर दिया गया. तेजस्वी यादव ने सरकार से मांग की है कि, जो पिछले साल की स्वीकृत योजना थी. उसका भी राशि स्वीकृती राशि में शामिल है कि नहीं? यदि नहीं तो अन्य विभागों के लिए बजट कहां से लाया जाएगा?

तेजस्वी ने कहा कि, बिहार सरकार में जो लोन लिया है, उसमें 8 से 9% सूद के रूप में बिहार सरकार को चुकाना पड़ता है. सरकार प्रति साल 25 हजार करोड़ रुपए सूद में चुका रही है.

ये भी पढ़ें- NDA से मोह भंग या फिर कुछ और…केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा बयान, कहा- मैं केंद्र में नहीं रहना चाहता