Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकले हुए हैं। यात्रा के दूसरे दिन आज बुधवार को उन्होंने बेगूसराय में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार का कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। तेजस्वी ने साफ शब्दों में कहा कि, जिसके पास भी डिग्री होगी, वो घर पर खाली नहीं बैठेगा। हमारी बहनों और भाइयों सभी के हाथों में रोजगार होगा।
जनता चाहती है बदलाव- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा होते हुए बेगूसराय में कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित किया। उन्होंने दावा किया कि, उनकी इस यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, धूप हो, बारिश हो या रात, लोग भारी संख्या में हमारी सभाओं में जुट रहे हैं। यह साफ संकेत है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है।
एनडीए सरकार पर बोला हमला
तेजस्वी ने नीतीश-भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, आज बिहार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। ब्लॉक और थाना में खुलेआम घूसखोरी हो रही है। अपराध इस कदर बढ़ गया है कि लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। सरकार केवल अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने दावा किया कि, मौजूदा सरकार से जनता पूरी तरह आक्रोशित है और अब समय आ गया है कि बिहार एक नए विजन वाली सरकार चुने।
‘हम सिर्फ कहते नहीं, करके दिखाते हैं’
तेजस्वी ने कहा कि, महागठबंधन की सरकार बनने पर शिक्षा, रोजगार और उद्योग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, हमारा विजन है, जिसे ये लोग कॉपी कर रहे हैं। कॉपी करना आसान है, लेकिन असली विजन लाना इनके बस की बात नहीं। तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि उनकी राजनीति सिर्फ वादों तक सीमित नहीं है, बल्कि वे उसे हकीकत में बदलकर दिखाते हैं।
ये भी पढ़ें- महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान तेज, पटना में CWC की बैठक में खरगे, राहुल समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें