पटना। नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मौजूदा एनडीए सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता अब पूरी तरह से बदलाव चाहती है। उन्होंने दावा किया कि नीतीश सरकार के शासनकाल में भ्रष्टाचार अपराध और महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज स्थिति इतनी खराब है कि बिना घूस दिए किसी का काम नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि पढ़ाई और दवाई जैसी बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह से चौपट हो चुकी हैं। अस्पतालों में गरीब मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।
अपराध और असुरक्षा पर सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। रोज कहीं न कहीं हत्या लूट और अपहरण की घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन सरकार मौन बनी हुई है।
गरीबी और महंगाई से त्रस्त जनता
तेजस्वी ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। गरीब परिवार दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसा कि सरकार सिर्फ विज्ञापन और जुमलेबाजी में लगी हुई है जबकि जनता गरीबी और महंगाई से कराह रही है।
NDA की हार तय
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि अब जनता मौजूदा सत्ता से पूरी तरह नाराज है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में एनडीए की हार निश्चित है और जनता एक नई भ्रष्टाचार मुक्त और विकासपरक सरकार चाहती है। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है और इस बार वोट की ताकत से नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें