Bihar News: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा है कि इतने मर्डर हो रहे है कि कोई गिन भी नहीं सकता. बिहार में इंसानों का जीवन कीड़े मकौड़े से भी सस्ता है.

कई घटनाओं का किया जिक्र

तेजस्वी यादव ने एक्स पर कई घटनाओं का भी जिक्र किया, जिसमें सीतामढ़ी में गोली मारकर व्यवसायी की हत्या, पटना में दुकानदार की हत्या, नालंदा में गोली मार नर्स की हत्या, खगड़िया में युवक की गोलीमार हत्या और गया और नालंदा में दो-दो हत्याएं शामिल हैं.

सरकारी गुंडों की गोलियां 

उन्होंने आगे लिखा कि बिहार में चारों तरफ सरकारी गुंडों की गोलियां ही गोलियां, अपराधियों को संरक्षण दे रही सत्ताधारी नेताओं की बोलियां. तेजस्वी ने लिखा कि अपराधियों के साझेदार NDA नेता-अधिकारी जाति खोजने में व्यस्त हैं.

ये भी पढ़े- Bihar News: स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना को मिला 3 स्टार रेटिंग, 17 जुलाई को होगी रिजल्ट की घोषणा