कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर है. बिहार दौरे के दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा, तो इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आ गया है, इसीलिए अब जुमलेबाजी करने के लिए अमित शाह बिहार आ रहे हैं. अमित शाह सिर्फ और सिर्फ झूठ बोल रहे हैं. बिहार को लेकर जो बात उन्होंने कहा है कि विशेष पैकेज दिया गया है, वह पूरी तरह से गलत है.
‘बिहार की जनता सब कुछ देख रही है’
बिहार को केंद्र सरकार ने कितनी राशि किस-किस मद में दिया है. इस बात का भी अमित शाह को चर्चा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों का फैशन बन गया है कि वह लालू यादव को लेकर कुछ ना कुछ बोले और यही कारण है कि आज भी अमित शाह सीधे लालू यादव पर ही निशाना साधे हैं, लेकिन बिहार की जनता सब कुछ देख रही है और इस बार बिहार की जनता ऐसे जुमलेबाज लोगों को जवाब भी देने का काम करेगी.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें