Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 𝟐𝟎𝟎𝟓 से पहले किसी के पास चेहरा था? 𝟐𝟎𝟎𝟓 के बाद सब बढ़िया चेहरा तो हम ना लगवाए है जी. पहले कोई बोलती थी? उ तो हम ना सिखाए है जी! 𝟐𝟎𝟎𝟓 से पहले सृष्टि थी? उ तो हम पैदा किए है जी! जरा एक-एक बात याद रखना, क्या पता इ मोबाइलवा सारी दुनिया ना खत्म कर दें? महीनों बाद किचन कैबिनेट के अधिकारियों ने बोलना सिखाया, इतना रटाया फिर भी वही बोला जो बोलना था.
‘किस प्रदेश में ऐसे मुख्यमंत्री हैं’
नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि एक मा. मंत्री तो इतने बेचैन थे कि मा. मुख्यमंत्री को अभी रोक दें-टोक दें. किस प्रदेश में ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिनके व्यक्तव्य के दौरान उनके जूनियर मंत्री की भी समानांतर कमेंट्री और ध्यान भटकाने के लिए बनावटी हंसी-ठहाका चलता रहता है? अब तो मंत्रियों और अधिकारियों को 𝐂𝐌 पर भरोसा भी नहीं कि पता नहीं वो कब क्यों कहां और कैसे क्या बोल दें?
‘4 लोग 𝐂𝐌 को चला रहे है’
तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रत्यक्ष प्रमाण है कि कैसे 4 लोग 𝐂𝐌 को चला रहे है, अगर कोई इंसान अस्वस्थ है (मानसिक और शारीरिक) तथा उस अस्वस्थता का फायदा 𝟒 व्यक्तियों को एवं नुकसान पूरे राज्य का है, तो इसका खामियाजा 𝟏𝟒 करोड़ प्रदेशवासियों को नहीं भुगतना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पुलिसकर्मी ने प्रशांत किशोर को जड़ा थप्पड़! देखें LIVE वीडियो
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें