Tejashwi Yadav on CM Nitish: सीएम नीतीश की महिला संवाद यात्रा पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने आज पटना में मीडिया कर्मियो से बात करते हुए कहा कि, अच्छा है कि मुख्यमंत्री लोगों के बीच जा रहे हैं. लेकिन आश्चर्य ये है कि अगर मुख्यमंत्री जनता से ही बात करना चाहते हैं, तो 200 करोड़ से भी ऊपर की राशि कहां खर्च होगी?
नीतीश कुमार केवल एक मुखौटा-तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि, क्या एक मुख्यमंत्री के जनता से बात करने के लिए 250 करोड़ खर्च होता है? विपक्ष जानना चाहता है कि 250 करोड़ की राशि कहां खर्च करेंगे? जब आप सरकार में हैं, तो बिहार के विशेष राज्य के दर्जे को भूल गए. बाढ़ आती है तब केंद्र सरकार बाढ़ राहत के लिए पैसा नहीं देती है.
उन्होंने आगे कहा कि, बिहार में आदरणीय नीतीश कुमार को केवल मुखौटा बना दिया गया है. इनसे बिहार नहीं चल पा रहा है. चंद लोग इनके चेहरे को आगे करके बिहार के खजाने को लूट रहे हैं.
15 दिसंबर से शुरू होगी यात्रा
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की यह महिला संवाद यात्रा 15 दिसंबर से शुरू हो रही है. यात्रा का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं को सुनना और उन्हें दूर करने के लिए योजनाएं बनाने का है. इस दौरान मुख्यमंत्री जनता से सरकारी योजना का फीडबैक भी लेंगे और कुछ नई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘CM नीतीश कुछ नहीं कर सकते’, अखिलेश सिंह ने मोहन भागवत को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- पहले खुद कर ले शादी फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें