पटना। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे आरजेडी नेता की हत्या के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा उठाए गए सवालों को शर्मनाक करार दिया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस हत्या के पीछे किसे फायदा होने की बात उठाई थी जिस पर तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा सत्ता में बैठे लोगों की सोच ही घटिया है। हत्या जैसे गंभीर मामले पर भी ये लोग राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं। ये दर्शाता है कि इनकी मानसिकता कितनी नीचे गिर चुकी है। तेजस्वी ने मांग की कि इस हत्या की निष्पक्ष जांच हो दोषियों को सख्त सजा मिले और पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए।
अगर हिम्मत है तो पीएम खुद राघोपुर से लड़ें चुनाव
राघोपुर को लेकर सत्ता पक्ष की चिंता पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने कहा अगर राघोपुर इतनी ही अहमियत रखता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वहां से चुनाव लड़ लें। आखिर वही इनके नेता हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वे चुनाव के वक्त बिहार आते हैं भाषण देते हैं और फिर पांच साल जनता को भूल जाते हैं।
बिहार की सड़कों को लाल रंग से रंग दिया गया है
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा राज्य की सड़कों को लाल रंग से रंग दिया गया है। खगड़िया के अलौली विधायक के ड्राइवर की हत्या इसका ताजा उदाहरण है। तेजस्वी ने दावा किया कि डिप्टी सीएम के सरकारी आवास से ही अपराध को संरक्षण मिल रहा है।
भ्रष्टाचार और अपराध दोनों चरम पर– तेजस्वी
तेजस्वी ने भाजपा और जेडीयू पर हमला करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां विपक्ष पर दोष मढ़कर अपनी नाकामी छिपा रही हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि अपराध और भ्रष्टाचार सत्ता के संरक्षण में ही फल-फूल रहा है।
कांग्रेस के वीडियो पर दिया जवाब
कांग्रेस द्वारा जारी एक वीडियो पर तेजस्वी ने प्रतिक्रिया दी कि उनके पास उस वीडियो को देखने का समय नहीं है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए के पास अपने काम का कोई हिसाब नहीं है इसलिए मुद्दा भटकाने की कोशिश की जा रही है।
16 सितंबर से फिर शुरू होगी बिहार अधिकार यात्रा
तेजस्वी यादव ने एलान किया कि उनकी बिहार अधिकार यात्रा एक बार फिर 16 सितंबर से शुरू होगी। इस बार वे उन जिलों का दौरा करेंगे जो पिछली बार छूट गए थे। उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता भाजपा और जेडीयू को करारा जवाब देगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें