कुंदन कुमार/पटना। आज मकर संक्रांति के मौके पर बिहार में दही-चूड़ा भोज के साथ सियासी गतिविधियां भी तेज दिखीं। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक नेताओं के आवासों पर भोज का आयोजन हुआ, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजप्रताप यादव के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज की रही। वहीं लालू यादव भी पहुंचे तेज प्रताप आवास दही चूड़ा भोज में शामिल हुए, राज्यपाल आरोप मोहमद खान भी पहुंचे तेज प्रताप आवास दहीचुड़ा भोज में हुए शामिल।

तेजप्रताप के भोज में चेतन आनंद की एंट्री

तेजप्रताप यादव के आवास पर आयोजित भोज में बाहुबली आनंद मोहन के बेटे और विधायक चेतन आनंद पहुंचे। मीडिया से बातचीत में चेतन आनंद ने तेजप्रताप को बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उन्होंने बुलाया है, इसलिए आना स्वाभाविक था। चेतन आनंद की मौजूदगी को राजनीतिक संकेतों के रूप में देखा जा रहा है।

सात महीने बाद राबड़ी आवास पहुंचे तेजप्रताप

तेजप्रताप यादव मंगलवार को करीब सात महीने बाद राबड़ी आवास पहुंचे। उन्होंने पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, भाई तेजस्वी यादव समेत पूरे परिवार को दही-चूड़ा भोज का निमंत्रण दिया। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी को गोद में लिया। भोज में दही-चूड़ा, तिलकुट और लाहोरी जूस की विशेष व्यवस्था की गई है।

दिल्ली से पटना तक निमंत्रण का दौर

तेजप्रताप यादव इससे पहले दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर जाकर पिता लालू यादव से मुलाकात कर चुके हैं और वहां भी भोज का निमंत्रण दिया था। वहीं, 1 जनवरी को राबड़ी देवी के जन्मदिन पर भी वे उन्हें बधाई देने पहुंचे थे।

कल विजय सिन्हा के भोज में भी दिखे थे तेजप्रताप

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में भी तेजप्रताप यादव शामिल हुए थे। NDA में आने के सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा कि वक्त आने पर सब पता चलेगा। वहीं तेजप्रताप ने भी साफ किया कि विजय सिन्हा से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं और उन्होंने अपने भोज में उन्हें भी आमंत्रित किया है।