दक्षिण के राज्यों में परिसीमन को लेकर जमकर घमाशान मचा हुआ है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के CM एम के स्टालिन (M K Stalin) इसका लगातार विरोध कर रहे है. इस बीच तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री रेंवत रेड्डी (Revanth Reddy) उनके समर्थन में उतर आए है. सीएम रेंवत रेड्डी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, BJP परिसीमन के नाम पर दक्षिण को सीमित करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आगे कहा, दक्षिण में बीजेपी का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है इसलिए वे हिसाब बराबर करना चाह रहे हैं.

‘…तो खैर नहीं’, होली पर SSP की बदमाशों को चेतावनी, कहा- 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ देंगे
परिसीमन को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेंवत रेड्डी ने कहा, यह निश्चित तौर पर दलगत राजनीति है. हम स्टालिन के प्रयास का स्वागत करते हैं. कांग्रेस पार्टी इस बैठक में जाने को तैयार हो गई है लेकिन मैं शीर्ष नेतृत्व की अनुमति से जाऊंगा. तमिलनाडु जाने से पहले हम तेलंगाना में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करेंगे.
मुख्यमंत्री रेड्डी ने आगे कहा कि, किशन रेड्डी को भी हम तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित करेंगे. यह एक ऐसा निर्णय है जो हमारे मौलिक अधिकारों को प्रभावित करता है. बीजेपी अध्यक्ष किशन रेड्डी को इस बैठक में जरूर आना चाहिए. इस पर हम सभी की ओर से कैबिनेट में सवाल उठाया जाना चाहिए.
आपको बता दें कि दक्षिण के राज्यों को इस बात का डर है कि परिसीमन के बात लोकसभा में दक्षिण की हिस्सेदारी घट सकती है और नॉर्थ इंडिया में सीटों की संख्या बढ़ सकती है. अगर जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो परिसीमन होने पर न केवल तमिलनाडु बल्कि आंध्र, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना में भी लोकसभा सीटों की संख्या कम हो सकती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक