POLITICAL NEWS : प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्व सांसद और वर्तमान में विधायक ने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने विधायकी के साथ पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक बीजेपी समेत अन्य दलों के संपर्क में हैं. ये पूरा मामला तेलंगाना राज्य का है.

दरअसल, कोमातीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी ने सोमवार को तेलंगाना विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी को अपना इस्तीफा सौंपा है. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस पार्टी और विधानसभा दोनों से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. राजगोपाल रेड्डी ने बताया कि स्पीकर ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

गद्दारों की पार्टी बन गई है TRS

बताया जा रहा है कि रेड्डी पहले ही भाजपा में शामिल होने का फैसला कर चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के कई नेता उनके संपर्क में हैं. अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपने से पहले, राजगोपाल रेड्डी ने विधानसभा के पास गन पार्क में तेलंगाना शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने आरोप लगाया कि TRS तेलंगाना के गद्दारों की पार्टी बन गई है. कुछ नेता जो मंत्री बने हैं, वे तेलंगाना को राज्य का दर्जा देने के खिलाफ हैं.

KCR के चंगुल से प्रदेश को मुक्त करेंगे- राजगोपाल

राजगोपाल रेड्डी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. वह तेलंगाना को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के चंगुल से मुक्त करके रहेंगे. इसके लिए उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर उपचुनाव से यह लड़ाई शुरू होगी. उन्होंने विश्वास जताया कि मुनुगोड़े के लोग TRS और KCR के खिलाफ इस लड़ाई में उनका समर्थन करेंगे.

तेलंगाना को लूट रहे सीएम- रोजगोपाल

राजगोपाल रेड्डी ने कहा कि KCR और उनका परिवार तेलंगाना को लूट रहा है. उन्होंने दोहराया कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही TRS के अराजक शासन को समाप्त कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : सरकार पर फिर छाए संकट के बादल : नई सरकार गठन के लिए मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी से की बात