Telangana Election 2023: तेलंगाना में आज विधानसभा की 119 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. पूरे प्रदेश की जनता बढ़-चढ़कर मतदान करने पहुंच रही है. राज्य में दोपहर 1 बजे तक 36.68 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इसमें मेडक में सबसे ज्यादा 50.80 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. वहीं हैदराबाद में सबसे कम 20.79 प्रतिशत मतदान हुए हैं.
देखिए जिलेवार वोट परसेंटेज के आकड़े
- आदिलाबाद – 41.88
- भद्राद्री- 39.29
- हनुमकोंडा – 35.29
- हैदराबाद – 20.79
- जगित्याल -46.14
- जनगांव – 44.31
- जयशंकर भूपालपल्ली – 49.12
- जोगुलांबा गदवाल – 49.29
- कमारेड्डी – 40.78
- करीमनगर – 40.73
- खम्मम – 42.93
- कुमार भीम आसिफाबाद – 42.77
- महबूबाबाद – 46.89
- महबूबनगर – 44.93
- मंचेरियल – 42.74
- मेदक – 50.80
- मेडचल-मलकाजगिरि – 26.70
- मुलूगू – 45.69
- नगरकुर्नूल – 39.58
- नल्गोंडा – 39.20
- नारायणपेट – 42.60
- निर्मल – 41.74
- निजामाबाद – 39.66
- पेद्दापल्ली – 44.49
- रंजना सिरसिल्ला – 39.07
- रंगारेड्डी – 29.79
- संगारेड्डी – 42.17
- सिद्दीपेट – 44.35
- सूर्यापेट – 44.14
- विकाराबाद – 44.85
- वानापर्थी – 40.40
- वरंगल – 37.25
- यदाद्री भुवनगरी – 45.07
तेलंगाना में जारी वोटों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री केसी राव ने मेडक जिले के सिद्दीपेट के चिंतामडका में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला. वहीं हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में वोट डाला. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 1983 से लेकर आज तक मैंने हर चुनाव में वोट डाला है. वोटिंग इस देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है. सबको वोट डालना चाहिए.
BRS ने सभी 119 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
राज्य में सत्तारूढ़ बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि बीजेपी सीट बंटवारे के समझौते के अनुसार खुद 111 सीटों पर लड़ रही है और शेष आठ सीटें अभिनेता पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना के लिए छोड़ी हैं. कांग्रेस ने अपनी सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को एक सीट दी है और खुद शेष 118 सीटों पर लड़ रही है.
3 दिसंबर को होगी मतगणना
बता दें कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू है और शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा. मतदान के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम, छत्तीसगढ़ के साथ ही तेलांगना में डाले जा रहे वोटों की गिनती होगी और उसी दिन सभी पांचों राज्यों के लिए परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक