तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने हाल ही में मां को खोया है. इस बीच यह भी खबर आ रही है की अब उनके पिता जी बीमार हैं, जिसके कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है. अपने जमाने के पॉपुलर अभिनेता शिव राम कृष्ण मूर्ति को कृष्णा के नाम से जाना जाता है.

कृष्णा के करियर की बात करें तो उन्होंने 5 दशक तक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम किया है और इस दौरान उन्हें 350 से ज्यादा फिल्मों में देखा जा चुका है. कला जगत में अमूल्य योगदान देने के लिए 2009 में भारत सरकार ने उन्हें देश के तीसरे सबसे बड़े सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया था. Read More – Video : ये हैं Pt. Pradeep Mishra के कुछ सरल उपाय और टोटके, दुकान पर लग जाएगी ग्राहकों की लाइन बस कर लें यह काम …

बता दें कि महेश बाबू (Mahesh Babu)के पिता घट्टमनानेनी शिव राम कृष्ण मूर्ति अस्पताल में भर्ती हैं. सोमवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों की मानें उन्हें हार्ट अटैक आया है. हालांकि, एक एजेंसी की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सांस फूलने की दिक्कत के चलते कृष्णा को तड़के लगभग 3:30 बजे अस्पताल ले जाया गया.

डॉक्टर्स उनकी हालत स्थिर बता रहे हैं, लेकिन उन्हें तीन दिन तक अस्पताल में ही डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा. कहा जा रहा है कि इसी साल मई में 79 साल के हुए कृष्णा सितंबर में पत्नी इंदिरा देवी के निधन के बाद से डिप्रेशन में हैं. इससे पहले इसी साल जनवरी में उनके बड़े बेटे रमेश बाबू का भी निधन हुआ था. सोशल मीडिया पर जैसे ही कृष्णा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई, उनके और महेश बाबू (Mahesh Babu) के फैंस उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे. Read More – Deepika-Ranveer 5th Anniversary : ऐसी शुरू हुई थी इनकी Love Story, एक्टर ने बताया कैसी थी पहली मुलाकात …

महेश बाबू (Mahesh Babu) अपने पिता के बेहद करीब हैं और वे उन्हें अपना सबसे बड़ा प्रेरणास्रोत मानते हैं. उन्होंने पिता की ‘निदा’, ‘अनन्ना थम्मुदु’ और गुडाचारी 117′ जैसी लगभग 25 फिल्मों बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है.