अमृतांशी जोशी, भोपाल। एमपी में गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं। दिन का पारा 44 के ऊपर तो रात का तापमान भी 26 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। लू से प्रदेश के कई जिले प्रभावित हैं। शुक्रवार को खरगोन (Khargone) में पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur) और ग्वालियर में भी पारा 42 डिग्री पार चला गया। मौसम विभाग (Weather Department) ने मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 8 अप्रैल से 2 दिन तक सीवियर लू चलने का अलर्ट जारी किया है। पचमढ़ी अब तक का ठंडा बना हुआ है यहां पर अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास बना हुआ है।
CM की कमिश्नर-कलेक्टर के साथ बैठक: 3 महीने में दबंगों से 671.61 करोड़ की जमीन मुक्त कराई, 3,814 अतिक्रमण तोड़े, भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई में भोपाल नंबर-वन
शनिवार से ग्वालियर, चंबल, भोपाल, जबलपुर समेत कई संभाग में सीवियर लू चल सकती है। मौसम विभागके मुताबिक आगे भी मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। मौसम विभाग ने 16 ज़िलों में लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, गर्म हवाओं के असर से रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. कुछ जिलों में गर्म रात्रि के आसार भी बन सकते हैं।
इन जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजगढ़, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, आगर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, में लू चलने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, गर्म हवाओं के असर से रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। कुछ जिलों में गर्म रात्रि के आसार भी बन सकते हैं।
राजगढ़-होशंगाबाद में सबसे ज्यादा गर्मी
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें राजगढ़-होशंगाबाद सबसे गर्म रहे। राजगढ़-होशंगाबाद में 44.5, खरगोन में 44.2, खंडवा में 44.1, रतलाम में 43.8, नौगांव में 43.3, गुना में 42.8, ग्वालियर-दतिया-धार में 42.7, दमोह-खजुराहो-सागर-सीधी में 42.6, उज्जैन-शाजापुर-सतना-टीकमगढ़ में 42, रायसेन में 41.8, भोपाल-उमरिया में 41.7, जबलपुर में 41.6, रीवा में 41.2, इंदौर-मंडला-नरसिंहपुर में 41 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।
सागर में रात सबसे गर्म
रात के पारे की बात करें तो सागर की रात सबसे गर्म रही। सागर में 26.1, होशंगाबाद में 25, जबलपुर में 24.5, रतलाम में 24, इंदौर में 23.9, बैतूल में 23.2, खंडवा-टीकमगढ़ में 23, सतना में 22.7, राजगढ़ में 22.5, दमोह में 22.4, गुना-नरसिंहपुर-सीधी में 22, भोपाल-खरगोन में 21.8, धार में 21.7, शाजापुर में 21.6, छिंदवाड़ा में 21.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें