प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। जिले में शिक्षा के मंदिर को कुछ शिक्षकों ने अपनी मनमानी का अड्डा बना लिया है। हाल ही में एक शिक्षक के द्वारा स्कूली बच्चों से धान चुनवाने का मामला सामने आया था और अब अकलतरा ब्लॉक के अमोरा गांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में शराबी शिक्षक का आतंक देखने को मिला है, जहां के शिक्षक लोकपाल बर्मन एक तो स्कूल नहीं आते और जब आते हैं तो शराब पीकर ही आते हैं। शिक्षक के इस रवैये से बच्चों को परेशानी होती है और अभिभावकों में बच्चों की असुरक्षा की भावना बनी रहती है।


शिक्षक लोकपाल बर्मन की इस मनमानी की शिकायत मिलने पर संकुल प्रभारी और सरपंच प्रतिनिधि स्कूल पहुंचे और शिक्षक लोकपाल बर्मन से मुलाकात की और ग्रामीणों के सामने शराबी शिक्षक का पंचनामा तैयार किया गया और कार्यालयीन रजिस्टर में शिक्षक की स्थिति को दर्ज किया गया। शिक्षा के मंदिर को मदिरालय बनाने वाले शिक्षक की इस करतूत का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अकलतरा को इस मामले में जांच करने और शिक्षक लोकपाल बर्मन को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।
शराबी शिक्षक की करतूत को देखने के बाद लोगों में अलग-अलग चर्चा चल रही हैऔर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें