गांधी नगर। गुजरात के वड़ोदरा में वाघोडिया क्रॉसिंग हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं लगभग 17 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है.
जानकारी के मुताबिक, वाघोरिया क्रॉसिंग हाईवे के पास सुबह तेज रफ्तार टेंपों सड़क पर खड़ी कटेनर से जा टक्कराई. टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही 11 लोगों ने दम तोड़ दिया. साथ ही 17 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
टेंपों पर सवार लोकर पावगढ़ दर्शनों के लिए जा रहे थे. रोड पर खडा कंटेनर ड्राइवर देख नहीं सका और यह हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि फंसे लोगों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.