रायपुररायपुर कलेक्ट्रेट में संविदा में पदस्थ अपर कलेक्टर क्यूए खान पर अधिकार न होते हुए भी कार्य करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव राजकुमार दुबे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से तत्काल हटाने की मांग की है.

राजकुमार दुबे ने कहा कि अपर कलेक्टर क्यूए खान अधिकार न होते हुए भी पदस्थापना और तबादला करते हैं. वित्तीय अधिकार नहीं होने के बावजूद मुआवजा का चेक अपने हस्ताक्षर से जारी करते हैं, और राशि आहरण भी करते हैं. किसी भी तरह के प्रकरणों की न्यायालय सुनवाई नहीं कर सकते, लेकिन रोजाना डायवर्सन सहित अन्य प्रकरणों की सुनवाई न्यायालय लगाकर करते हैं. जो कि संविदा में पदस्थ होने के कारण इनके अधिकार क्षेत्र में ही नहीं है.

दुबे ने कहा कि इसी प्रकार पटवारी, आरआई एवं अन्य छोटे कर्मचारियों को आये दिन तबादला का भय दिखाकर इधर से-उधर करते रहते हैं, जिसका भी अधिकार इनके पास नहीं है. मुख्य मंत्री बघेल के रिटायर्ड अधिकारियों, कर्मचारियों की पूर्व में हुई संविदा नियुक्ति को तत्काल रद्द करने के स्पष्ट निर्देश है. इसके बाद भी वे अभी तक जमे हुये हैं, और जनता के पैसों से समूचे सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रहें है, इसका खुलासा होना चाहिए.