रायपुर. राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, गोंदिया से 10 युवक पैदल चलकर अपने घर विजयनगरम की ओर जा रहे थे. पुलिस ने उनको रायपुरा ब्रिज के पास रोका, इसकी जानकारी होने पर छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, अमित, रजनीश व युवा पहल के नवीन चौबे ने तत्काल उनके भोजन की व्यवस्था कराया. इसके बाद स्मार्ट सिटी के आशीष मिश्रा के माध्यम से सभी बच्चों को आश्रय स्थल भिजवाया.
रोके गये बच्चों से बातचीत पर जानकारी मिली की इनका 17 लोगों का एक दल और है, जो अभी गोंदिया से पैदल चलकर राजनान्दगांव तक पहुंचा है. यहां पर यह देखने वाली बात है कि गोंदिया (महाराष्ट्र) से निकलकर छत्तीसगढ़ में आने के बीच इन्हें कहीं पर नहीं रोका गया.