सक्ती. नगर पालिका सक्ती में टेंडर सेटिंग की खबर पर मुहर लग गई है. आज नगर पालिका सक्ती में 1 करोड़ 17 लाख रुपए से अधिक का टेंडर खोला गया, जिसमे जोनल कार्य के 66 लाख का टेंडर एक ही ठेकेदार अनवर खान की झोली में जाता दिख रहा है, क्योंकि एनआईटी क्रमांक 1735 के चारों कार्यों में अनवर खान का रेट सबसे कम है, जिसका खुलासा हमने अपने कल की खबर में पहले ही कर दिया था.

आपकों बता दें कि निविदा क्रमांक 1735 में 4 कार्य है, जिसमें 1 जोनल कार्य वार्ड नंबर 1 से 9 तक 15 लाख रुपए का है. दूसरा जोनल कार्य वार्ड क्रमांक 10 से 18 तक 15 लाख का है. तीसरा अध्यक्ष, पार्षद, एल्डरमैन निधि अंतर्गत विभिन्न कार्य वार्ड क्रमांक 1 से 9 तक 18 लाख का है. चैथा अध्यक्ष, पार्षद, एल्डरमैन निधि अंतर्गत विभिन्न कार्य वार्ड क्रमांक 10 से 18 तक 18 लाख रुपए के लिए टेंडर निकाला गया था, जिसमें चारो कार्यों के लिए अनवर खान ने 11 प्रतिशत अधिक भरा है.

इसके अलावा संजय अग्रवाल ने चारांे कार्यों के लिए निर्धारित राशि से 12 प्रतिशत अधिक भरा है. जिंदल कंस्ट्रक्शन ने भी निर्धारित राशि से 13 प्रतिशत अधिक भरा है. अभिज्ञान कंस्ट्रक्शन ने निर्धारित राशि से 12 प्रतिशत अधिक भरा है इसलिए जोनल के चारों कार्य अनवर खान की झोली में जाते दिख रहे हैं, जो पहले से तय था.

वहीं एक और निविदा क्रमांक 1737 को भी आज खोला गया है, जिसमे 7 कार्यों के लिए टेंडर निकाला गया था, जो कुल साढ़े 51 लाख रुपए का टेंडर था. इसको लेकर भी सेटिंग की बात सामने आई थी. हालांकि अभी इस टेंडर में किस ठेकेदार ने कितना रेट भरा है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन जिस प्रकार 66 लाख के जोनल कार्य में सेटिंग की बात सही साबित हुई है उसको देखते हुए इस टेंडर में भी सेटिंग की बात को नकारा नहीं जा सकता.

नगर पालिका सीएमओ सौरभ तिवारी ने बताया आज दो टेंडर खोले गए हैं, जिसमें जोनल कार्य में चार लोगों के आवेदन आए हैं. सभी निर्धारित राशि से अधिक है. दूसरे टेंडर की सूची बनाई जाएगी, जिसके बाद ठेकेदारों द्वारा डाला गया रेट स्पष्ट होगा.