कर्ण मिश्रा, ग्वालियरः महिला नेता से कथित दुष्कर्म के मामले में फरार कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करन मोरवाल ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दी हुई मियाद के बाद भी सरेंडर नहीं किया। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी। मियाद पूरी होने के बाद भी विधायक के बेटे का कोई अता-पता नहीं है। पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आरोपी को पुलिस साढ़े छह महीने से ढूंढ रही है। 

मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरी दी हुई मियाद खत्म हो गई है। आज से ही कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आगे-आगे देखिए क्या होता है

दरअसल रविवार सुबह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भाजपा की संस्थापक सदस्य स्व. राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे थे। श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूछा गया कि आपके द्वारा दो दिन का समय देने के बाद भी रेप के मामले में फरार इंदौर कांग्रेस विधायक के बेटे करन मोरवाल अब तक हाजिर नहीं हुआ है। इस पर उन्होंने सख्त लहजे में स्पष्ट कर दिया कि आज से कार्रवाई प्रारंभ कर रहे हैं। आगे-आगे देखते रहिए क्या होता है।

पुलिस ने इनाम की राशि 15 से बढ़ाकर 25 हजार रुपए भी की 

बता दें कि पुलिस ने पिछले बुधवार को दुष्कर्म के मामले में फरार घोषित करण मोरवाल (30) की गिरफ्तारी पर इनाम की रकम को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार  किया था। गृह मंत्री ने इसके साथ ही कहा था कि कांग्रेस विधायक के बेटे ने अगर दो दिन के भीतर खुद को पुलिस के हवाले नहीं किया, तो ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो सूबे के लिए नजीर बन जाएगी। बहरहाल, शनिवार शाम तक करण के गिरफ्तार होने की कोई जानकारी नहीं है। डीआईजी मनीष कपूरिया ने बताया कि हमारी अलग–अलग टीमें करण की तलाश कर रही हैं। उम्मीद है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।