दिल्ली। पड़ोसी देश अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें 19 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई।
आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर काबुल में 19 छात्रों की हत्या कर दी जबकि 12 घायल हो गए। काबुल यूनिवर्सिटी को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में शामिल तीन बंदूकधारियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। घटना के बाद काबुल में अफरातफरी का आलम है। राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय की जानकारी के अनुसार इन दिनों काबुल यूनिवर्सिटी में बुक फेयर लगा है। इसमें घुसकर तीन बंदूकधारियों ने छात्रों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस हमले में 19 छात्रों की मौत हुई है और 12 घायल हैं। काबुल यूनिवर्सिटी के गेट पर धमाका होने के बाद गोलीबारी शुरू हुई। सुरक्षा बल यूनिवर्सिटी के अंदर फंसे छात्रों को निकाल रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, एक आतंकी को मार गिराया गया है। किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।