बिलासपुर से एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. इसमें 80 वर्ष की एक महिला जिसका नाम गंगा बाई बताया जा रहा है उसे बिलासपुर के आदमखोर कुत्तों ने बुरी तरह नोच डाला.
इसके बाद महिला को सिम्स में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन कर महिला की जान बचाई गई, उनके चेहरे पर करीब 40 से अधिक टांके आए है. जानकारी के मुताबिक ये घटना 26 अगस्त की है और महिला को गुरुवार को ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. एक अखबार ने इस तस्वीर को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए लिखा है कि ‘यह तस्वीर इसलिए छाप रहे ताकि जिम्मेदारों को महिला की यह दशा देखकर कुछ तो शर्म आए’