जशपुर। जशपुर वन मंडल में हाथियों (Elephant) का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है. हाथियों के हमले से जानमाल का नुकसान हो रहा है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बीती रात बगीचा के किसान जगमोहन और उसके बैल सहित एक महिला की हाथियों के कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई. इस दौरान हाथियों ने किसानों के धान, मक्का फसल को रौंदते हुऐ 6 लोगों के घरों को भी क्षतिग्रस्त किया है.

जानकारी के अनुसार, बगीचा वनपरिक्षेत्र का जुरगुम गांव में जगमोहन नामक किसान रात को अपने बैल का इलाज कर रहा था. इस दौरान अचानक तीन हाथियों ने किसान के घर पहुंच कर उन पर जानलेवा हमला (Elephant Attack) कर दिया. इस घटना में किसान और बैल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही रात में हाथियों के हमले की दूसरी घटना कांंसाबेल वन परिक्षेत्र का देवरी गांव में हुई. यहां हाथियों ने स्मृति बाई नामक एक महिला को कुचल कर मार डाला. इस दौरान मृतक महिला के परिवार के एक सदस्य ने भाग कर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई.

वन अधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि यहां कल ही 6 गांव में हाथियों को लेकर ऐलर्ट जारी किया गया था. उन्होंने बताया कि बादलखोल अभ्यारण्य में विचरण कर रहे हाथियों के तीन अलग-अलग दल समीप के गांवों में पहुंच जा रहे हैं. इसके अलावा 18 अन्य हाथी भी अलग-अलग दल में विचरण कर रहे हैं. इन सभी हाथियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है.

बता दें कि बीते बुधवार के दिन बादलखोल अभ्यारण्य के पास हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला. वहीं महिला के पति अपने दो बच्चों के साथ भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई थी.

दरअसल, एक पखवाड़े से पत्थलगांव, कांंसाबेल और बगीचा वनपरिक्षेत्र के 20 से अधिक गांवों में हाथियों के 6 अलग-अलग दल विचरण कर रहे हैं. इन दल में शामिल 24 हाथियों का लगातार जंगल के समीप वाले गावों में जमकर उत्पात चल रहा है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें