अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन के धार्मिक स्थलों पर फूल प्रसाद की दुकान को लेकर आए दिन विवाद देखने को मिल रहे हैं। यहां ऐसे ही एक मामले में आज फिर थाना महाकाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। इस बार विवाद अवैध अतिक्रमण हटाने की शिकायत करने को लेकर हुआ। शक्तिपीठ माता हरसिद्धि मंदिर के सामने भक्ति भंडार की दुकान संचालक महिला ने अवैध अतिक्रमण की शिकायत की। शिकायत पर नगर निगम द्वारा कार्यवाही की गई और अतिक्रमण हटा दिया गया। जिन लोगों का अतिक्रमण हटा उन्होंने नाराजगी जताते हुए महिला के साथ मारपीट की। मामले में थाना महाकाल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

READ MORE: सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री की बेटी और कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे की मौतः जन्मदिन की पार्टी मनाने निकले थे सभी दोस्त

दरअसल शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर के सामने मंदिर समिति की दुकान नंबर 23 है। जिसका संचालन राधा प्रजापति द्वारा किया जाता है। क्षेत्र के ही कुछ दबंगों द्वारा राधा प्रजापति की दुकान के सामने अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान लगा ली। ऐसे में जब राधा ने नगर निगम में अवैध अतिक्रमण की शिकायत की तो नगर निगम की टीम ने तत्काल अतिक्रमण हटा दिया। दबंग शिकायतकर्ता से नाराज हो गए और जब नगर निगम की टीम चली गई तो उन्होंने महिला शिकायतकर्ता से मारपीट शुरू कर दी । घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला का गला दबाया जा रहा है उसके साथ मारपीट की जा रही है।

READ MORE: दिव्यांग महिला से बदसलूकी का मामलाः बीजेपी नेत्री अंजू भार्गव ने पद से दिया इस्तीफा, वीडियो हुआ था वायरल

पीड़ित महिला राधा प्रजापति ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद दबंगों ने उसके साथ मारपीट की, उस पर हमला किया, सर में व गाल पर मारा। यह लोग आए दिन झगड़ा करते हैं और बार-बार अतिक्रमण कर लेते हैं। वहीं मामले में थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि मारपीट की इस घटना में गुरुवार को प्रकरण दर्ज कर लिया गया है । तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है । जिसमें यशपाल मोंटू और सोनू आरोपी है। महिला का मेडिकल कराया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H