चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हर दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही है। इसी के तहत पुलिस की रात्रि ग्रस्त पर भी सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं। लेकिन परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी नगर सहित उसके आसपास की कॉलोनी में आधा दर्जन के करीब चोर, चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। इसके बाद भी पुलिस चोर को नहीं पकड़ पा रही है।

सरकारी खजाने से 160 करोड़ स्कैम का मामला: PHQ ने दिए जांच के आदेश, अब तक 170 अधिकारी-कर्मचारियों पर हो चुकी है FIR

दरअसल, परदेशीपुरा क्षेत्र में मास्क वाला चोर गिरोह ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। जिसके कारण क्षेत्र के रहवासियों में भी काफी दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि पिछले 15 से 20 दिनों से लगातार कुलकर्णी नगर और उससे जुड़े हुए आसपास की कॉलोनी में मास्क वाले चोरों का आतंक है। घर के बाहर खड़े दो पहिया वाहन से लेकर सूने मकान में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके तहत रहवासियों द्वारा करीबन 8 से अधिक सीसीटीवी कैमरे पुलिस को दिए गए हैं। जिसमें मास्क पहने चोर नजर आ रहे हैं। पिछले महीने की 27 तारीख को चोर ई रिक्शा की चोरी करने के लिए बैरवा समाज के अखाड़े के नजदीक घर के बाहर पहुंचे। जहां पर महिला को देख वहा से फरार हो गए और ई रिक्शा नहीं ले जा पाए। लेकिन उनकी यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

Lok Sabha Elections: बीजेपी ने दी मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी, तय किया यह फॉर्मूला, पूर्व मंत्री बोले- ‘जितना बड़ा पद उतनी बड़ी जवाबदारी’

वहीं दूसरी वारदात चोरों द्वारा जसवाल के घर के बाहर खड़ी हुई ई-रिक्शा चोरी कर ले गए। जिसकी शिकायत सीसीटीवी के आधार पर थाने पर की गई है। इसी के साथ बीमारी को लेकर इलाज करने के लिए बाहर गए गोठवाला परिवार के घर में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नगदी और हजारों रुपए के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। इन तमाम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मुखबिर तंत्र के साथ जानकारी जुटाने में लगी हुई है। लेकिन चोरों द्वारा चेहरे पर मास्क और कपड़े ढककर चोरी करने के कारण चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण लगातार हो रही चोरी के चलते रहवासियों में भय का माहौल होने के साथ ही आक्रोश भी बढ़ रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H