मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क को छोड़ मादा चीता वीरा मुरैना जिले के जौरा नरहेला गांव में अपना डेरा जमाई हुई है। यहां बीते कुछ दिनों में वीरा ने बकरा-बकरी समेत नील गाय शिकार कर डाला है, वहीं चीता की मौजूदगी से क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच भय का माहौल है। बताया जा रहा है कि मादा चीता हर दूसरे दिन शिकार कर रही है। 

नशे में धुत युवक की गुंडागर्दी, Video: पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज कर पकड़ी कॉलर, जान से मारने की दी धमकी

मादा चीता वीरा ने एक बार फिर यहां बकरी का शिकार किया है। बकरी दबाकर बैठी चीता का ग्रामीण रिंकू कुशवाह ने एक वीडियो भी बनाया है। बता दें कि इन दिनों जौरा टिकटोली क्षेत्र में वीरा चीता का आतंक देखने को मिल रहा है। कूनो जंगल से निकलकर ये वीरा चीता ग्रामीण इलाकों में चहलकदमी कर रही है। इससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है, लोग अपने घरों से निकलने में भी कतरा रहे है।  जबकि वन विभाग अभी तक मादा चीता को नहीं पकड़ पाया है। 

MP Board 10th 12th Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

बता दें कि इससे पहले लज्जा का पूरा गांव में दो दिन पहले चीता ने बकरी का शिकार किया था। बकरी चरवाहे बदन सिंह कुशवाहा (50) ने बताया कि दो दिन पहले की बाद है अपनी बकरियों को चरा कर घर की तरफ लोट रहा था। घर के नजदीक पहुंचने से पहले सड़क पर वीरा चीता ने अचानक बकरी पर हमला बोल दिया उस के बाद चीता ने बकरी का शिकार कर 5 घण्टे तक वहीं बैठी रही, अभी भी क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।

स्मार्ट सिटी के स्मार्ट चोर: स्ट्रीट लाइट्स-केबल्स को भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा, चोरी करते CCTV में हुए कैद

आपको बता दें कि कूनो नेशनल सेंक्चुरी से भटकते हुए जौरा ओर टिकटोली के जंगलों में आई मादा चीता वीरा की लोकेशन कऊआ खो, लज्जाराम का पूरा, बारा (बलालपुर), परसोटा में देखी गई है। मादा चीता वीरा ने 3 अप्रैल को नरहेला गांव में बकरा-बकरी का शिकार किया  था, उस के बाद 7 अप्रैल को सुबह के समय एक नील गाय का शिकार किया था। वहीं एक बार फिर उसने बकरी का शिकार किया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H