कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। प्रदेश के अन्य शहरों की तरह ही ग्वालियर में भी आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है। ग्वालियर के कम्पू इलाके में मन्दिर से लौट रही 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर आवारा कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे बुजुर्ग महिला के पैर पर गंभीर जख्मी आई ।लहूलुहान हालात में परिजन जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां गहरे घाव के इलाज के साथ ही एंटीरेबीज इंजेक्शन लगाया गया।
शहर में आवारा कुत्तों का आतंक अब काफी चिंताजनक हालात में पहुंच गया है, क्योंकि महज 24 घंटे में ही 154 लोग डॉग बाइट का शिकार हुए हैं। वहीं बीते साल के आंकड़ों के वाबजूद जिम्मेदार इस पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल, जिला चिकित्सालय मुरार में हर रोज सैकड़ो की संख्या में डॉग बाइट के शिकार पहुंच रहे हैं।
हैवान बना पति: पत्नी को जिंदा जलाया, हालत गंभीर, एक साल पहले की थी लव मैरिज
एक हजार से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार
- बीती 1 से 9 जनवरी 2024 के बीच जयारोग्य अस्पताल में 642 और जिला अस्पताल में 765 कुल 1407 डॉग बाइट के मामले सामने आए।
- बीते 9 दिनों में हर रोज 150 से ज्यादा लोग डॉग बाइट का शिकार हुए
- बीते दिसम्बर 2023 में 12 हजार 500 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा
- साल 2023 में 81 हजार लोग डॉग बाइट का शिकार हुए
- यह सभी आँकड़े सिर्फ सरकारी अस्पताल से जुड़े है
- प्रायवेट अस्पतालो और क्लीनिक्स में लगभग इतने ही लोग डॉग बाइट का शिकार हुए
डॉग बाइट का शिकार सबसे ज्यादा मासूम बच्चों के साथ ही बुजुर्ग हों रहे हैं। मासूम बच्चे तो अब इस कदर डरे सहमे हैं कि घर से बाहर निकलना ही बंद कर दिया है। वहीं मासूम बच्चों के परिजनों का कहना है कि घर से बाहर अब बच्चों का खेलना, घूमना भी कठिन हो गया। जिम्मेदार लोग इस पर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं।
वहीं डॉग बाइट के इलाज से जुड़े पीएसएम विभाग के इंचार्ज अफसर अशोक आर्य का कहना है कि सर्दियों में भी लगातार डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं। बीते साल के आंकड़ों को देखें तो हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग डॉग बाइट के शिकार हुए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा बुजुर्ग और मासूम बच्चे शामिल हैं।
डॉग वाइट के शिकार हुए लोगों के इलाज में कोई कमी ना आए इसके लिए पर्याप्त मात्रा में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध रहती है। लेकिन जिस तरह से मामले बड़े हैं उसको देखते हुए एंटी रैबीज इंजेक्शन की अलग से डिमांड भी भेजी गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक