पवन राय, मंडला। जिले के विश्व प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन से एक बार फिर डराने वाली तस्वीरें सामने आई है, जिसने ग्रामीणों से लेकर रिसोर्ट क्षेत्र तक हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो वीडियो में एक बाघ खुले इलाके में मवेशी का शिकार करते हुए साफ नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर सड़क पार करते हुए चार बाघ दिखाई दिए हैं।
बताया जा रहा है कि यह घटना देर रात साल ट्री रिसोर्ट के पास, मुक्की क्षेत्र के बंजारी टोला इलाके की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ एक मवेशी को भवन की बाउंड्री वॉल से घसीटते हुए सड़क तक लाता है और फिर सड़क पर ही उसे अपने साथ ले जाता है।
इन वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें दिखाई दे रहा बाघ कान्हा के मुक्की जोन का प्रसिद्ध पट्टेवाला मेल बाघ टी-125 हो सकता है। हालांकि, वन विभाग ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
घटना सामने आने के बाद बफर जोन से सटे गांवों और रिसोर्ट क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और रात के समय अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। वहीं रिसोर्ट प्रबंधन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकन्ना हो गया है। वन विभाग ने लोगों से जंगल और बफर क्षेत्र में अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


