कांकेर/धमतरी। जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक के बीच प्रदेश के दो अलग-अलग स्थानों से घटना सामने आई है. एक तरफ कांकेर में भालू ने चौथी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की आंख नोच ली, वहीं दूसरी ओर धमतरी में तेंदुआ लोगों के घरों में घुसकर मुर्गी और पालतू कुत्ते को शिकार बनाने की घटना सामने आई है.

कांकेर के तारसगांव में आज सुबह भालू ने चौथी क्लास में पढ़ने वाले रौनक पोयाम पर हमला कर उसकी आंख नोच ली. घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच ने बच्चे को तत्काल अस्पताल ले गया. वहीं वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.

वहीं धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के डमकाडीही गांव में तेंदुआ ने बीते तीन दिनों से नरेश देवांगन के घर की दीवार को फांदकर पालतू मुर्गी और कुत्ता को अपना शिकार बना रहा है. पहले तो देवांगन परिवार को मुग्री और कुत्ते के गायब होने की वजह समझ नहीं आई, इसके बाद तेंदुए के शिकार किए जाने की आशंका पर घर में सीसीटीवी कैमरा लगाया, जिसमें देर रात तेंदुए की हरकत कैद हो गई. तेंदुआ के लगातार मौजूदगी से देवांगन परिवार के साथ गांव में डर का माहौल है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक