तेल अवीव। अपनी आजादी का 74वां सालगिरह मना रहे इजराइल में एक बार फिर आतंकवादी हमला हुआ है. एलाद में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में तीन की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

चश्मदीदों ने बताया कि दो आतंकियों ने सेंट्रल पार्क में कुल्हाड़ी और चाकू से कई लोगों पर हमला किया. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने पुष्टि आतंकी हमले की पुष्टि की है. यह हमला स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम खत्म होने के बाद हुआ. जिस वक्त हमला हुआ, पार्क में लोग छुट्टी मना रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने हमलवरों की तलाश शुरू कर दी है. नाकाबंदी कर दी गई है. इसके अलावा हेलिकॉप्टर के जरिए भी सर्च ऑपरेशन में चलाया जा रहा है.

घटनाक्रम के मद्देनजर इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने कहा कि हम आतंकवादियों और उनकी मदद करने वालों को पकड़ेंगे और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. तेल अवीव पर हमले, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में सैन्य अभियान और यरूशलेम के सबसे संवेदनशील पवित्र स्थल पर हिंसा के बाद से हाल ही में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच तनाव बढ़ा है.

इजराइल पुलिस ने बताया कि दो लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया है. वहीं आतंकी संगठन हमास ने इस हमले की तारीफ करते हुए इसे यरूशलेम में हिंसा से जोड़ा है. हमास की ओर से कहा गया कि अल-अक्सा मस्जिद के हमलावरों को बख्शा नहीं जा सकता. वहीं अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने इजराइल पर हुए इस आतंकी हमले की निंदा की है.

इसे भी देखे – अपेक्स बैंक में निकली बंपर भर्ती, 68 हजार से अधिक मिलेगा वेतन, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई