श्रीनगर। श्रीनगर एयरपोर्ट के पास स्थित बीएसएफ कैंप पर आज आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया. इसमें 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. वहीं एक आतंकी अभी भी कैंप के प्रशासनिक भवन के अंदर बताया जा रहा है. फिलहाल मुठभेड़ चल रही है. सेना ने इस बिल्डिंग को घेर लिया है.
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.
एक बीएसएफ जवान शहीद
इस हमले में बीएसएफ के एक एएसआई की शहादत हो गई है, वहीं 2 जवानों के घायल होने की बात भी कही जा रही है.
बता दें कि 3 आतंकियों ने बीएसएफ की 182वीं बटालियन कैंप पर आज तड़के हमला किया. ये कैंप श्रीनगर एयरपोर्ट के पास है. हमले के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया. साथ ही सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं. हालांकि अभी फिर से फ्लाइट्स को शुरू किया गया है. हमले के बाद सड़क मार्ग पर यातायात रोका गया था, जिसे फिर से चालू कर दिया गया है.
गौरतलब है कि कल सोमवार को भी जम्मू-कश्मीर में सेना ने 2 आतंकी हमलों को नाकाम कर दिया था. बारामुला के रामपुर सेक्टर और कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिशों को भी नाकाम कर दिया गया था और 5 आतंकियों को सेना ने मार गिराया था.
सोमवार को पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में आतंकियों ने एक पुलिस जवान आशिक अहमद मुंशी की भी हत्या कर दी थी.