काबुल। अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस अफगानिस्तान दौरे पर हैं. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट पर उनके पहुंचने के कुछ ही देर बाद यहां आतंकवादी हमला हो गया. यहां कई रॉकेट दागे गए, जिसके बाद काबुल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
अमेरिकी रक्षा मंत्री के पहुंचने के ठीक बाद हमला
सबसे बड़ी बात ये है कि हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस के पहुंचने के बाद काबुल हवाईअड्डे के पास करीब 30 रॉकेट से हमला किया गया. अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.
बता दें कि जिम मैटिस भारत के दौरे के बाद अफगानिस्तान पहुंचे हैं.
वहीं ये भी खबर मिल रही है कि एयरपोर्ट के पास ही नाटो का बेस कैंप है और आतंकी इसे निशाना बना चाहते थे. इससे पहले मई में भी इस साल इंडियन एंबेसी के पास शक्तिशाली बम धमाका किया गया था, जिसमें 80 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. खबर आई थी कि जर्मन और ईरानी दूतावास आतंकियों के निशाने पर थे.
वहीं इस साल मार्च में ISIS ने काबुल में अमेरिकी एंबेसी के पास के एक मिलिट्री हॉस्पिटल पर हमला किया था, जिसमें 30 लोगों की जान चली गई थी.